वार्ड की समस्याओं का हल कर करेंगे चहुमुखी विकास:सुशील सैनी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
डोईवाला (देशराज पाल)। वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस से अधिकृत सभासद प्रत्याशी सुशीला सैनी ने दैनिक भास्कर कार्यालय खता रोड पत्रकार वार्ता के दौरान कहां कि हमारा परिवार 60 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे दादा ससुर छोटे सिंह लंबरदार ने 35 वर्षों तक मुखिया का कार्यभार संभाला उनके बाद हर स्वरूप सिंह सैनी 10 वर्षों तक प्रधान के पद पर रहे और मैं सुशीला सैनी 10 वर्षों तक पंचायत प्रतिनिधि बनकर समाज की सेवा की। अब दोबारा में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच हूं ओर वार्ड की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझको चुनकर भेजती है तो जो भी जनता की समस्याएं होंगी उसका समाधान शीघ्र कराऊंगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश वर्मा, अमित सैनी, आनंद, प्रदीप, मुकुल, आशीष, परवीन, राजेश , अवधेश, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।