February 10, 2025

दो कारों से 18 लाख से अधिक का 75 किलो गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

0
Getting your Trinity Audio player ready...

अल्मोड़ा (देशराज पाल)। जनपद की भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो कारों से 75 किलो गांजा बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल गुरुवार को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास यूके18आर-1901 होंडा सिटी व यूपी16जे-4566 सेंट्रो कार को रोककर चेक किया गया तो कार में सवार जावेद हसन, दिलशाद हुसैन, मो. हसनैन, आसिफ के कब्जे से 05 कट्टे/बोरों में 75.355 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होने पर चारों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। दोनों कारों को सीज किया गया। सभी आरोपी रामपुर यूपी के रहने वाले हैं। बरामद गांजे की कीमत 18.84 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी जावेद तस्करों का लीडर है और विगत वर्ष टांडा रामपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिये रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों से गांजा तस्करी करते हैं। आरोपी यहां से गांजा तस्करी करके टांडा ले जाने के फिराक में थे, जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था। गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम को कप्तान द्वारा 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। यहाँ पुलिस टीम में एसआई संजय जोशी, एसआई मीना आर्या, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, महेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *