मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा ऑपरेशन स्माइल, कई चेहरों पर ला रहा मुस्कान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर (नोडल अधिकारी एएचटीयू) के निकट पर्यवेक्षण में मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाने हेतु एएचटीयू टीम लगातार धरातल स्तर पर काम कर कई चेहरों पर मुस्कान ला रही है।
एएचटीयू टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में घूमते हुए नाबालिग हैप्पी पुत्र स्व: सुरेन्द्र उम्र 11 वर्ष माता शान्ति निवासी जिगर कॉलोनी मुरादाबाद यूपी व रोड़ी बेलवाला पार्किंग हरिद्वार से लावारिस हालत में घूमते हुए नाबालिग अभिषेक पुत्र किशोरी उम्र 12 वर्ष माता नेहा निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश को रेस्क्यू किया गया। उक्त दोनों बालकों को चिकित्सा परीक्षण उपरान्त बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग कर बाद विधिक/आवश्यक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। उक्त दोनों बालकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बालकों के परिजनों से तलाश की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त कुछ दिन पूर्व रेस्क्यू किए गए साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी निवासी नाबालिग विवेक पुत्र ओमप्रकाश उम्र 12 वर्ष के परिजनों की तलाश कर बालक के पिताजी को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालक व बालक के पिताजी उपरोक्त की काउंसलिंग कर बाद विधिक कार्यवाही और आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के बालक विवेक को उसके पिताजी ओमप्रकाश उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया। सुपूर्द करने वाली पुलिस टीम में हेका0 राकेश कुमार, का0 मुकेश कुमार, का0 जयराज भंडारी, दीपक चन्द आदि शामिल रहे।