महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर श्री जाट समाज सभा ने लगाया रक्तदान शिविर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। श्री जाट समाज सभा द्वारा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी महाराजा सूरजमल को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
बुधवार श्री जाट समाज सभा के द्वारा श्री जाट भवन नेहरू नगर महाराजा सूरजमल चौक रुड़की में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ से पहले महाराज सूरजमल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर उनके जीवन की उपलब्धियां पर प्रकाश डालने के साथ ही तुलसी पूजन का भी आयोजन किया गया। श्री जाट समाज सभा के अध्यक्ष चौधरी पंकज कुमार ने कहा कि महाराज सूरजमल से प्रेरणा लेकर आज की युवा पीढ़ी आगे बढ़े। इस अवसर पर जाट समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर आदित्य तोमर, विजय कुमार, भावना तोमर, गौरव मालिक, अनुज तोमर, सचिन कुमार, मयंक राणा, राज सिंह राठी, दुष्यंत लोहान, नितिन चौधरी, राजकुमार, केपी सिंह, परमिंदर चौधरी, संदीप सिंह, कुलदीप अहलावत, सुमन चौधरी, गिरीश सिंह, पिंकी, जोगिंदर कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष पंकज कुमार ने उपस्थित सदस्यों, रक्तकोष मदर टेरेसा रुड़की के कर्मियों का आभार जताया।