February 6, 2025

1 जनवरी को आईडीपीएल में योग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

0
Getting your Trinity Audio player ready...

ऋषिकेश (देशराज पाल)। एक जनवरी को आईडीपीएल में योग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी जुटेंगे। विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजक मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन और इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (आईबीबीएफ) ने प्रतियोगिता को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने आयोजन की जानकारी दी। बताया कि योग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से पहले 31 दिसंबर को बापूग्राम स्थित मॉर्निंग बेल स्कूल का वार्षिकोत्सव होगा। एक जनवरी की सुबह आईडीपीएल स्थित कम्युनिटी सेंटर में योग प्रतियोगिता होगी, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी शामिल होंगे। योग विधाओं को शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मानित किया जाएगा। शाम को उत्तराखंड-यूपी के 100 से अधिक प्रतिभागियों की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें उत्कृष्ट बॉडी बिल्डर को इंटर स्टेट चैंपियन के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के संयुक्त सचिव राजीव थपलियाल ने बताया कि योग और बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता का मकसद बच्चों समेत युवाओं को नशे से दूर रखना है। इसी उद्देश्य का ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किए जा रहे हैं। बताया कि स्कूल के वार्षिकोत्सव में गढ़वाली-कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे। नमामि नर्मदय संघ की भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका है। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के संयोजक हर्ष व्यास ने बताया कि यह संस्था का 25वां आयोजन है। मौके पर कपिल गुप्ता, संजीव ठाकुर, रमेश रावत, राहुल त्रिपाठी, संजय नेगी, रंजन पाल, अजयराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *