संसद हमले की बरसी पर कांग्रेस नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। संसद पर 2001 में हुए हमले की बरसी पर कांग्रेस नेताओं ने टर्नर रोड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर पर हुए हमले को वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर असफल कर दिया था। कांग्रेस महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि वीरों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू, निवर्तमान पार्षद हरिभट्ट, राज्य आंदोलनकारी पीयूष गौड़, पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, ओमवीर दहिया, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, सतीश चांदना, वीरेंद्र शर्मा, मोहित गर्ग, नाज़िर, नीतू यादव, सरबजीत कौर, बबली शर्मा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।