लक्सर पुलिस का छापा, गोकशी उपकरण सहित 110 किलो गौ मांस बरामद, तस्कर फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
लक्सर (देशराज पाल)। लक्सर पुलिस की छापामार करवाई में टीम ने मौके से गोवंश उपकरण सहित भारी मात्रा में गोवंश मांस बरामद करने का दावा किया है। आरोपी तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी लक्सर द्वारा क्षेत्र में गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पुलिस टीम को दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में लक्षण पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गो तस्कर द्वारा गौ मांस को ठिकाने लगाने हेतु कार्य किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस की छापा मार करवाई में गोवंश उपकरण सहित 110 किलो मांस बरामद हुआ जबकि पुलिस को देखकर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस टीम ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम ने बताया कि फरात तस्कर की तलाश की जा रही है जल्दी जानकारी जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आरोपियों के विरुद्व थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छापा मारा पुलिस टीम में उ0नि0 नरेन्द्र सिह, कांनि0सन्दीप रावत, कांनि0सौदीश कुमार, कांनि0 अरुण कुमार, कांनि0 जितेन्द्र नेगी आदि शामिल रहे।