प्रधान इसम सिंह के प्रयास लाए रंग, किन्नरों की मनमानी पर अब लगेगी रोक

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। किन्नरों की मनमानी अब नहीं चल पाएगी। जी हां ग्राम प्रधान के प्रयासों से एक प्रस्ताव पास कराया गया जिसमें किन्नरो को दी जाने वाली ईनाम की राशि तय की गई है और यदि तय की गई राशि से ज्यादा लेने को किन्नर मनमानी करते हैं तो अब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी।
बृहमपुर शंकरपुरी व कन्हापुर के के ग्राम प्रधान इसम सिंह के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। प्रधान इसम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी लंबे अरसे से उनके पास शिकायत आ रही थी कि किन्नरों द्वारा इनाम की राशि को लेकर लोगों का शोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं इन किन्नरों की मनमानी से परेशान होकर लोग घरों को छोड़कर कई-कई दिनों तक रिश्तेदारियों में रहते थे। किन्नर किसी के बच्चा होता, किसी के मकान का मुहूर्त होता, दुकान का मुहूर्त होता, शादी विवाह समेत अन्य खुशी के मौके पर जाकर लोगों की खुशी में भंग डालने का काम कर रहे थे। इतना ही नहीं लोग अपनी खुशी से इन्हें धन भी देते थे लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग अपनी मनमानी कर उनसे मोटा धान लेने पर पड़ जाते थे। न देने पर नग्न होकर नाचना शुरू कर देते थे और जिससे परेशान खुशी मनाने वाला परिवार उन्हें कहीं से धन जुटा कर लाकर देता था और अपना पीछा छुड़ाता था। इन्हीं तमाम शिकायतों पर अमल करते हुए प्रधान इसम सिंह द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम के सभी लोगों को साथ लेकर एक प्रस्ताव पास कराया गया जिसमें अपनी खुशी से किन्नरों दी जाने वाली धनराशि 1100, 2100, 3100 तय की गई। इससे ज्यादा धनराशि मांगने व मनमानी करने पर कानूनी कारवाई अमल में लाए जाने का प्रस्ताव पास कराया गया। प्रधान द्वारा प्रस्ताव पास कराए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने उनकी सराहना की है। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्र के गांव में फ्लेक्स आदि लगाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है कि यदि उन्हें कोई किन्नर पैसे को लेकर परेशान करे तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भिजवा सकते हैं। प्रधान द्वारा कराए गए इस सराहनीय कार्य की हर तरफ ग्रामीण तारीफ कर रहे हैं।