February 6, 2025

25 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दरोगा को भी लगी गोली

0
Getting your Trinity Audio player ready...

मुजफ्फरनगर (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है जबकि साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। एनकाउंटर के दौरान दरोगा के हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस की प्रशंसा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े आठ बदमाशों के सात साथी फरार हो गए थे। फरार बदमाशों में गिरोह का सरगना विनोद पाल शामिल था। उन्होंने बताया मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि विनोद अपने साथियों के साथ गढ़ी सखावतपुर चौकी क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसपी ने एसओजी के अलावा बुढ़ाना, चरथावल समेत चार थानों की टीमें गठित कर बदमाशों को धरपकड़ के लिए लगाया। इसी बीच टीम जब गढ़ी सखावतपुर के नजदीक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश रूकने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में 25 हजारी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मोटरसाइकिल छोड़ कर जंगल के रास्ते भाग गए। गंभीर घायल बदमाश को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश का पंचनामा पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अजय पर विभिन्न थानों में डकैती के चार मुकदमे दर्ज हैं। वह विनोद पाल गिरोह का सक्रिय बदमाश था और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से जर्मन मेड की लूबर पिस्टल व एक तमंचा मिला है। इस प्रकार का पिस्टल वर्ल्ड वार में इस्तेमाल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *