हरिद्वार में 74 साल के बुजुर्ग ने किशोरी को बनाया अपनी हवस का शिकार, गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। 74 साल के एक बुजुर्ग ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामले में पुलिस को बुजुर्ग के खिलाफ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के एक कोतवाली में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसकी 14 वर्षीय पोती पास की दुकान पर सामान लेने गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। किशोरी के वापस न लौटने पर बुजुर्ग महिला ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बुजुर्ग महिला अपनी पोती की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान किराना की दुकान करने वाले से महिला ने पूछा कि उन्होंने उसकी पोती को देखा है क्या। इसी बीच पोती दुकान से रोते हुए बाहर आई और सारी बातें अपनी दादी को बताई। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने थाने में पहुंचकर आरोपी दुकानदार उपेन्द्र चौधरी के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि थाना पुलिस को मामले में कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि किशोरी के माता-पिता नहीं है और वह अपनी बुआ के यहां कनखल रहती थी। 15 दिन पहले ही किशोरी अपनी दादी के यहां रहने के लिए आई थी।