बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली जन आक्रोश यात्रा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून/चम्पावत (देशराज पाल)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों ने रोष जताया है। इसके विरोध में मंगलवार को गोलज्यू मूल मंदिर और जन कल्याण समिति ने जन आक्रोश यात्रा निकाली। बाद में एडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जीआईसी चौक से बस स्टेशन तक निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद करने की मांग की। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। कहा, भारत सरकार को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से मामले मे हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षित रखने में मदद करनी चाहिए। जन आक्रोश यात्रा में पूर्व प्रमुख बहादुर सिंह, सतीश चंद्र पांडेय, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सुरेश तिवारी, कैलाश सिंह अधिकारी, अंबा दत्त फुलारा, मोहित पांडेय, प्रकाश पांडेय, आनंद सिंह अधिकारी, एमसी जोशी, डीएल वर्मा, एसएस कार्की, सुधीर चंद्र, राजेंद्र गहतोड़ी, प्रकाश नाथ, पूरन सिंह, चंद्रकिशोर बोहरा आदि शामिल रहे।