February 6, 2025

बार एसोसिएशन ऋषिकेश:अध्यक्ष पद के लिए बिके चार नामांकन फार्म

0
Getting your Trinity Audio player ready...

ऋषिकेश (देशराज पाल)। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदों के लिये 27 फार्म खरीदे गए। अध्यक्ष पद के लिए चार और महासचिव पद के लिए आठ अभिवक्ताओं ने नामांकन फार्म खरीदे। चुनाव 16 दिसंबर को होंगे। बार एसोसिएशन ऋषिकेश में करीब 417 अधिवक्ता मतदान करेंगे। बार एसोसिएशन ऋषिकेश में वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को 27 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म खरीदे। अध्यक्ष पद को राजेन्द्र सिंह सजवाण, सुनील नवानी, अजय सिंह, मुकेश शर्मा, महासचिव पद को कपिल शर्मा, राज कौशिक, शैलेन्द्र सेमवाल, रोहित गुप्ता, मनीष बिज्लवाण, आरती, अजय कुमार एवं भूपेन्द्र कुकरेती ने फार्म खरीदे। उपाध्यक्ष पद को अमित अग्रवाल, नरेन्द्र रांगड़, पुष्कर चंद्र, देवेन्द्र सेमवाल, तारा राणा, सहसचिव को कुलदीप रावत, अमित कुकरेती, मनीष राजपाल, पुस्तकालय पद के लिए अंजु, मोहित शर्मा, तनुज कुमार, ऑडिटर पद के लिए याश्पाल गंगावत, कमलेश कुमार व संजय भटनागर ने नामांकन फार्म खरीदे। बुधवार को नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। पांच दिसंबर को आपत्ति एवं अपील की जा सकेगी। सात दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी का दिन रखा गया है। इसी दिन अंतिम सूची जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान और अपराह्नन तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जबकि 19 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। चुनाव कार्यकारिणी में ऋषि अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, पवन शर्मा, राघवेन्द्र भटनागर शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *