सड़क दुर्घटनाओं से युवा नही ले रहे सबक, नशे की हालत में चालक गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। नशा कर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ इन दिनों पुलिस ने सघन अभियान चला रखा है और इसी अभियान के चलते पुलिस ने नशे में गाड़ी चला रहे एक चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए चालक का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक के नशे में होने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और अकाल मृत्यु पर गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार समाजिक स्तर पर लोगों को जागरुक करने के साथ ही लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। लेकिन युवा न तो अपनी जान का मोल समझ पा रहे हैं या न ही अपने परिजन की चिंता। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से मो0सा0 के चालक नूर आलम को नशे की हालत में पाया गया। आरोपी का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में हिरासत में लिया गया व मो0सा0 को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। चेकिंग अभियान में अ0उ0नि0 नन्दकिशोर, का0 1158 राजेन्द्र रौतेला, का0 1114 संजय रावत आदि शामिल रहे।