थाना झबरेडा ने सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम को गुड चर्खी स्वामियों के साथ की गोष्ठी, रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने थाने में ट्रैक्टर ट्राली चालक और किसानों के साथ गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने चर्खियों में आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कह कि सर्दियों में धुंध होने की वजह से सामने से आने वाले वाहनों को दिखाई दे इसीलिए सभी किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए ताकि समय रहते सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
मंगलवार थाने में ट्रैक्टर ट्राली चालक और किसानों के साथ थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने बताया एसएसपी हरिद्वार द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना झबरेडा में गुड चर्खीयों के स्वामियों की गोष्ठी आयोजित की गई व गुड चर्खी स्वामियों को चर्खी में आने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने व रात्रि के समय गन्ने की खरीदारी व प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबन्धित किये जाने व बिना सत्यापन लेबर न रखने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने ओवरलोडिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की क्षेत्र में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।