February 8, 2025

झबरेड़ा पुलिस ने शातिर बाईक चोर दबोचा, मोटर साइकिल बरामद

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोर का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनवाज पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला काहरान कस्बा व थाना झबरेड़ा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 13.11.2024 को कस्बा झबरेड़ा से अपनी मोटर साइकिल एच०एफ० डिलक्स रजि० नं०- UK17H 4993 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश के लिए प्रयास शुरू किया। गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए बाइक चोरी के आरोपी को खजूरी तिराहा से चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। पुलिस पूछताछ आरोपी ने अपना नाम आजाद पुत्र शाहबाज निवासी मोहल्ला लोहारान कस्बा व थाना झबरेडा बताया है। शातिर बाइक चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 सूरज नेगी, हे0का0 रामवीर, कां0 मुकेश तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *