February 14, 2025

चलते ट्रक में अचानक से लगी भीषण आग, चालक और परिचालक ने कूद कर बचाई जान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। हाईवे पर एक चलते हुए ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि ट्रक संख्या UK/ 14/C/4664 माडल वर्ष 2018 ऋषिकेश से हरियाणा सामान लेकर जा रहा था। बताया गया है कि मंगलौर बाईपास पर अचानक से ट्रक के केबिन से धुआं निकलते हुए चालक ने देखा। देखते ही देखते ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई। इसी बीच आनन फानन में ट्रक चालक और परिचालक ने किसी तरह ट्रक को रोक कूद कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने धूं-धूं कर जल रहे ट्रक को बुझाने का प्रयास किया। बताया गया है कि ट्रक में लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। इससे पहले कि आग सामान और तेल के टैंक में पहुंचती उससे पहले ही फायर ब्रिगेड की टीम ने सूज बुझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया। ट्रक चालक ने अपना नाम ओमकार सिंह निवासी ऋषिकेश एवं परिचालक गुलाब सिंह निवासी उत्तर प्रदेश बताया। ट्रक स्वामी गुरमीत सिंह निवासी ऋषिकेश भी मौके पर पहुंच गए थे। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम में लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक उदयवीर सिंह यादव, फायरमैन शंकर कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *