रुड़की में भाजपा की प्रचंड जीत पर महिलाओं ने आतिशबाजी, मिष्ठान खिलाकर मनाया जश्न

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। विधानसभा केदारनाथ में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा की जीत से केदारनाथ में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा और यह जीत भाजपा को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन कल्याणकारी नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि भाजपा ने केदारनाथ में भारी वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सभी ने जीत की खुशी भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।इस अवसर पर सावित्री मंगल, गीता कार्गी, मंजू रावत, मितुशी, प्रतिभा चौहान, रजनी, सरस्वती रावत, सुमन दयाल व प्रिया बंसल आदि अनेक महिलाओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।