रुड़की पुलिस की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 30 के 81 पुलिस एक्ट में चालान, हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। रुड़की पुलिस में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही अमल में लाने का काम किया है। पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण पर अचानक से कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की शहर के लाग इन दिनों अतिक्रमण कार्यों से परेशान हो रखें हैं। बाजार में घंटो-घंटों बाद लग रहा जाम लोगों की जहां परेशानी का कारण बन रहा है तो वही पुलिस प्रशासन की भी किरकिरी कर रहा है। अतिक्रमण की शिकायत पर रुड़की पुलिस ने रामपुर रोड, चौकी सोत बी क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया। पुलिस टीम ने सड़क सरेआम अतिक्रमण करने वाले फड़, ठेली वालों के 30 चालान 7500 अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट में वसूल की गई एवं 9 चालान कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 500 जुर्माना वसूल किया गया। मुक्त अतिक्रमण करने वाले फड ठेली / धूम्रपान करने वालों को हिदायत देकर देकर छोड़ा गया। रुड़की पुलिस द्वारा अचानक से अतिक्रमण पर इतनी बड़ी कार्रवाई को देखते हुए बाजार के दुकानदारों में भी हड़कंप सा मच गया। अतिक्रमण अभियान में उपनिरीक्षक अंशु चौधरी, अपर उपनिरीक्षक पंचराम शर्मा, हेड कांस्टेबल विपिन, कांस्टेबल सुरेश तोमर आदि शामिल रहे।