रुड़की का विकास भाजपा ने किया ठप्प:राजेंद्र चौधरी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। वार्ड संख्या 34 में पूर्व पार्षद फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई के कार्यालय पर वार्ड कमेटी की बैठक सेक्टर प्रभारी ओर जिला कांग्रेस महामंत्री मुस्तकीम अहमद के संचालन में आहूत की गई। बैठक में अध्यक्ष जिला कांग्रेस राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि सभी कांग्रेस के साथियों को बेहाल रुड़की को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार को सफल बनाना है।
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के समय में रुड़की नगर निगम द्वारा तमाम क्षेत्रों की अनदेखी की गई है। सड़के टूटी पड़ी है। टंकियां में पीने का पानी नहीं आ रहा है। सीवरेज फेल हो गया है। तमाम गलियों मोहल्ले में सफाई के इंतजाम खराब हैं। चारों तरफ डेंगू और अन्य बुखार का माहौल बना हुआ है। ऐसी स्थिति में रुड़की नगर के विकास के लिए कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी का मेयर निर्वाचित किया जा सके और रुड़की में विकास की गंगा पुनः बहाई जा सके। पूर्व पार्षद फजलुर रहमान ने कहा कि उनके वार्ड से सभी लोग कांग्रेस का सहयोग कर रुड़की महानगर एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड कमेटी का गठन कर दिया गया जिसकी विधिवत घोषणा जिला प्रभारी प्रकाश जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के उपरांत जारी की जाएगी। इस अवसर पर नरेश पुरी, राव परवेज, जावेद खान, फारूक भाई, जिला महामंत्री मुस्तकीम अहमद, मोनू भाई, शक्ति पुरी, वहीद गौड़ आदि उपस्थित है।