हादसों का कहर जारी: आईएएस अधिकारी के निजी चालक को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। सड़क हादसों का कहर देहरादून में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार सड़क हादसे में आईएएस अधिकारी के एक निजी चालक को सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्लीम निवासी नागल हटनाला शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे सहसधारा रोड आईएएस अधिकारी को ऊषा कॉलोनी में छोड़कर वापस पैदल अपने घर जा रहा था। बताया गया है कि चालक सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज गति से सामने की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। चालक को सड़क पर गंभीर हालत में लहुलुहान पड़ा देख राहगीरों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस फरार कार चालक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश करने में जुटी है। सड़क हादसे में चालक की अचानक से मौत हो जाने की जानकारी लगने पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।