June 18, 2025

भीषण अग्निकांड में 10 नवजात की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, परिवारजनों में कोहराम

0
IMG_20241116_131059
Getting your Trinity Audio player ready...

झांसी (एजेंसी/देशराज पाल)। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने एनआईसीयू में शुक्रवार रात लगी भीषण आग से कई परिवारों की महिलाओं की गोद सूनी कर गया है। लगभग 10 परिवारों के नवजात जिंदा जलकर मौत के काल के गाल में समा गए हैं। वहीं 39 नवजात को हादसे में सुरक्षित बचा लिया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने एनआईसीयू में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में अपना विकराल रूप धारण कर लिया। मेडिकल कॉलेज में लोगों की चीख पुकार आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड मौके की ओर दौड़े। लेकिन आग इतनी भीषण लगी कि कोई भी अंदर घुसने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था जिसके चलते 10 नवजात की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्थानीय पुलिस बल और लोगों की मदद से 39 नवजात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। भीषण आग की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के चलते लगी थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। मृत नवजात के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और तीन कमेटियां गठित कर उनसे पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार परिवारों के साथ है। हर हाल में घटना के कारणों को तथ्यात्मक रूप से सामने लाया जाएगा। किन कारणों से और कैसे घटना हुई, किसकी लापरवाही रही। यह सारी बातें सामने लायी जाएंगी। मृत व घायल बच्चों के परिजनों के साथ पूरी सरकार खड़ी है। निर्देशित किया गया है कि सभी घायलों को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाएं दी जाएं। इस दर्दनाक हादसे के पास से मृतक नवजात के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page