June 18, 2025

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने बनाए कानून फिर भी जागरूकता अभाव:सिमरनजीत

0
IMG_20241113_102327
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता, जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने कहा कि सरकारों ने महिलाओं को विशेष रूप से बालिकाओं को आर्थिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बहुत से कानून बनाए हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में वह अन्याय सहती रहती हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जिले के 26 विभिन्न विभागों में अपने स्टाल लगाए तथा ग्रामीण एवं विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचआईवी वायरस तथा एड्स के ऊपर तथा स्वच्छता के ऊपर बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बीडी इंटर कॉलेज व सीएमडी इंटर कॉलेज के बालक बालिकाओं ने समाज उपयोगी नाटक प्रस्तुत करके एवं गीत गाकर सबका मन मोह लिया। राज्य आपदा प्रबंधन ने आपदा में कैसे बचाव किया जाए और जनहानि को कैसे कम किया जाए। जिला विद्यिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया कि विद्यिक जानकारी न होने पर इंसान को कितना नुकसान उठाना पड़ता है। मदरहुड यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने नशा मुक्ति के ऊपर बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। उपजिला अधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों के साथ साझा की। क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बालिकाओं के अपराध से संबंधित जानकारी बालिकाओं एवं महिलाओं को दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, विंग कमांडर श्वेता नेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, विद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी, शिक्षाविद अरविंद राठी, प्रधान मनोज त्यागी, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, अमरीश चौहान, अंजलि चौहान, आरती त्यागी, धनंजय, कुणाल शर्मा, ओम सिंह, लोकेश, पवन, रजनीश, सुप्रिया गौण, अनु शर्मा, बेवी शर्मा, नीतू शर्मा, बबली, नीलम, डॉ मीनू सैनी, चारु पंत, शिवम, वरिष्ठ अभियंता नमन सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी मणी एवं मीनाक्षी भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page