नवीन जैन ने भैयादूज पर्व पर तहसील परिसर में किया औषधि युक्त वृक्षारोपण

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। तहसील कैम्प कार्यलय पर रुड़की भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम अंतर्गत तहसील परिसर में औषधि दायक नीम वृक्ष व एक फलदायक पेड़ आम वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कर भैया दूज पर्व अवसर पर समस्त राष्ट्र की बहनों को समर्पित हो उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया और विचार व्यक्त कर कहा गया कि हमसब को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की भावना अनुरूप समस्त अपनी माँ व बहनों की रक्षा कर उनके संरक्षण की भैया दूज पर्व पर शपथ लेनी चाहिए सौभाग्यवंश आज अंतर्राष्ट्रीय बायोस्पियर दिवस भी है। भारतवर्ष में पहला बायोस्पियर नीलगिरी बायोस्पियर स्थापित किया गया जिसका उद्देश्य है वनस्पतियों व जीवों से समृद्ध विरासत संजोए रखना है। बायोस्पियर स्थापित करने का मुख्यतः उद्देश्य प्राकतिक आवासों को संरक्षण देना है। बायोस्पियर दिवस मनाने का मकसद है कि प्रकृति व मानव गतिविधियों के मध्य संतुलन बरकरार रहे बायोस्पियर रिजर्व में वनस्पति व जीव जंतुओं व मानवीय हित संरक्षित रहते हैं। बहनों को समर्पित भैया दूज पर्व पर आम व नीम के वृक्षारोपण करते समय मदन श्रीवास्तव, अधिवक्ता अशोक कुमार, सुनील कुमार गोयल, आशीष पंडित, अनुज आत्रेय, सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नरेश नागियांन, समाजसेवी हेमा रावल, आराध्य, नव्य्या शर्मा आदि मौजूद रहे।