बिना वीजा पासपोर्ट भारत में घुसा बांग्लादेशी कलियर से गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। त्योहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के चलते खुफिया विभाग की टीम ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पकड़े गए बांग्लादेशी से पूछताछ करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलियर पुलिस व अभिसूचना इकाई कलियर यूनिट द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा गया जिसकी भाषा बोली से वह भारतीय नहीं लग रहा था। व्यक्ति की भाषा बोली पर शक होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेश बताया जो 04 माह पूर्व बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था। पूछताछ में उसने बताया कुछ समय महाराष्ट्र में रहने के बाद 27.10.24 को ट्रेन से रुड़की आया जो रुड़की से कलियर पहुंचा। व्यक्ति से आईडी, वीजा व पासपोर्ट की मांग करने पर वह अपनी आईडी, वीजा और पासपोर्ट दिखाने में नाकाम रहा।जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए इसके विरुद्ध मु0अ0स0 460/24 धारा 3(a) पासपोर्ट पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम, 14 विदेशिया अधिनियम धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बांग्लादेशी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज रावत, उ0नि0 (LIU) प्रदीप भंडारी, हे0का0 हनीफ शामिल रहे।