नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी निशांत सैनी को झबरेडा पुलिस ने भेजा जेल

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। नाबालिक से छेड़छाड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना पुलिस इस समय पूरे एक्शन मोड में है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा जब से थाना अध्यक्ष झबरेड़ा बने तभी से क्षेत्र में किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र में हर छोटी बड़ी घटनाओं पर वह अपनी पूरी पहनी नजर बनाए हुए हैं। इसी का नतीजा है कि दिन प्रतिदिन अपराधी जेल की हवा खा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में उन्होंने त्वरित कार्यवाही की है। मामला नाबालिक छात्रा से छेड़खानी का है। नाबालिक छात्रा के पिता ने थाने में नामजद तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को ट्यूशन जाते हुए अक्सर एक युवक परेशान करने के साथ ही उससे छेड़छाड़ करता है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा के आदेश पर मामले में आरोपी निशांत सैनी पुत्र विनोद निवासी कस्बा झबरेडा पर तत्काल पोक्सो एक्ट व बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी निशांत सैनी को पकड़ा गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।