February 8, 2025

चैरब जैन बना सबका चेहता, क्या गुल खिलायेगी सक्रियता

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। पिछले काफी समय से एक नहीं बल्कि अनेको नये चेहरे उभरने के साथ ही अमुमन नेताओं चेहते नजर आ रहे है। इनमें एक चेहरा काफी नामी गिरामी चेहरा है। जोकि पिछले काफी समय से लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। अब यह चेहरा क्यों सक्रिय है और इस सक्रियता के पीछे क्या राज है और इसकी यह सक्रियता क्या गुल खिलायेगी यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। लेकिन इसकी सक्रियता अन्य नेताओं को जरूर खलनी शुरू हो गयी है।
रुड़की विधानसभा में ही नहीं बल्कि जिले हरिद्वार में कुछ नये चेहरे सामने उभरकर आ रहे हैं। इनमें एक चेहरा रुड़की विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन के भतीजे चैरब जैन जोकि एक शिक्षण संस्थान के चेयरमेन भी हैं और वो पिछले काफी समय से रुड़की विधानसभा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके द्वारा कभी जनहित में मेडिकल कैंप लगवाया जाता है तो कभी किसी अन्य जनहित के काम किये जाते हैं। यह चेहरा ऐसा नहीं है कि वह अपनी पहचान का मोहताज हो लेकिन फिर भी वह पिछले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय तौर पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में आमजन में तरह-तरह के कयास लगाया जा रहे हैं कि वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन जब उनसे इस पर मीडिया द्वारा सवाल किया जाता है तो वह चुनाव लड़ने की बात को टाल जाते है। जबकि अभी तक देखा गया है कि जो भी सक्रियता से क्षेत्र में जमा रहा वह चुनाव जरूर लड़ा और चुनाव में जीत हासिल करने में भी कामयाब रहा। क्योंकि लम्बे समय से क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय रहकर वो उनमें अपना विश्वास कायम करने में कामयाब हो जाते है और जनता भी नये चेहरे को ज्यादा पसंद कर लेती है। अब देखना होगा कि क्या सक्रिय रहने वाले चैरब जैन चुनाव लड़ेगे या फिर ऐसे ही जनता के बीच सक्रिय रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे। यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *