February 10, 2025

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की

0
Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली (संवाद सूत्र)। उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा द्वारा लिस्ट जारी कर दिए जाने के बाद से चुनावी हलचल और अधिक तेज हो गई है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों को लेकर तमाम दलों के नेता प्रत्याशी घोषित करने को लेकर माथा पची करने में लगे हुए थे। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जहां अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर अन्य दलों के नेताओं की नींद उड़ाने का काम कर दिया है। प्रदेश इकाई भाजपा द्वारा उपचुनाव होने वाली हर सीट के लिए तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा था जिस पर हाईकमान ने निर्णय लेते हुए नामों की लिस्ट जारी करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी लिस्ट में गाजियाबाद से संजीव शर्मा, करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर, खैर से सुरेन्द्र दिलेर, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, फूलपुर से दीपक पटेल व कटेहरी धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। सात सीटों पर नाम की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी अपनी तैयारी में समर्थकों के साथ जुट गए हैं। समर्थकों ने अपने नेताओं का नाम घोषित होने के बाद उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *