विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाएं अपने जौहर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
उन्नाव (केडी बाजपेई)। विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन निकट बाईपास बोधेश्वर मंदिर प्ररिसर में आयोजित हुआ।
इस दंगल प्रतियोगिता को दंगल संयोजक बिन्दा पाल पहलवान, लखापुर, उन्नाव द्वारा आयोजित करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सरोज कुमार सैनी उर्फ रंगा भैया उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न जनपदों के अलावा नेपाल के पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दावं पेच दिखा कर लोगो का मन मोह लिया।विजेता पहलवानों के साथ-साथ सभी पहलवानों को सम्मानित भी किया गया। दंगल प्रतियोगिता में नगर व गांवो से आए सैकडों लोग मौजूद रहे।