July 14, 2025

शिक्षक संकुल बैठक में नवाचारी विचारों एवं विद्यालयों समयांतर्गत निपुण बनाए जाने की रणनीति पर चर्चा

0
IMG_20241017_082125
Getting your Trinity Audio player ready...

उन्नाव (केडी वाजपेई) विकासखंड मियागंज की सभी 10 न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। शासन द्वारा प्रेषित नवीन दिशा निर्देशों के अधीन इस बार की बैठकें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर पृथक पृथक संचालित की जाएंगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज द्वारा शिक्षक संकुलों से पूर्व में ही चर्चा किए जाने एवं व्यापक रूपरेखा तैयार कर लेने के चलते गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संकुल बैठकें सम्पन्न हुई। बीईओ मनींद्र कुमार द्वारा न्यायपंचायत टियर और बरहा कला की बैठक में मनींद्र कुमार ने प्रतिभाग करते हुए बैठक के बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य शिक्षकों के मध्य उत्कृष्ट एवं नवाचारी विचारों को साझा किया जाना एवं विद्यालयों समयांतर्गत निपुण बनाए जाने की रणनीति पर चर्चा किया जाना है। इसी क्रम में न्यायपंचायत अटीया करहिया में एoआरoपीo अमित वर्मा एवं न्यायपंचायत आसीवन में बबिता त्रिवेदी द्वारा प्रतिभाग किया गया जहां उपस्थित शिक्षकों द्वारा समूहों में विभाजित होते हुए शैक्षणिक बिंदुओं पर परिचर्चाएं करते हुए अपने विचार आपस में साझा किए। स्वयंनिर्मित टीएलएम का प्रजेंटेशन भी दिया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर पृथक से बैठकें संचालित की गई जहां राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, राष्ट्रीय योग्यता आधारित परीक्षा एवं इंस्पायर्ड अवॉर्ड परीक्षा हेतु छात्रों की अधिकाधिक प्रतिभागिता एवं चयन के लिए गहन चर्चा की गई। आगामी माहों में प्रस्तावित नेट की परीक्षा के लिए भी रणनीति तैयार की गई। पर्यावरण के प्रति शिक्षकों और छात्र छात्राओं में लगाव और जुड़ाव को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से संचालित इको क्लब के गठन के निर्देश बैठक में प्रदान किए गए। अंत में छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं उन्नत भविष्य प्रदान किए जाने की शपथ के साथ बैठक सम्पन्न की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page