फरार चल रहा गौ तस्कर कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। कलियर थाना पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा गौ तस्कर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ही ली है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा गौकशी व पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के आदेश दे रखे हैं। इसी क्रम में ग्राम मुक़र्बपुर में गौकशी करते हुए आरोपी तस्कर व अन्य के फरार हो जाने पर मु0अ0सं0 408/2024 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत था। पुलिस ने बताया मुक़र्बपुर आरोपी मुस्तकीम के घर से आरोपी सलमान व अन्य आरोपी द्वारा गौकशी की गई व वहाँ से फरार हो गए थे। 2आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। आरोपी सद्दाम व अन्य लगातार 15 दिनों से फरार चल रहे है तथा अपनी मौजूदगी छुपा रहे है जिसमें पूर्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। थानाध्यक्ष पिरान कलियर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर आरोपी को रुड़की से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम
सद्दाम पुत्र असलम निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर बताया है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बिरेन्द्र नेगी, हे0कां0 जमशेद अली, हे0कां0 336 सोनू कुमार कां0 595 जितेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।