मंदिर के बाहर कई राउंड फायरिंग, पुजारी ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक मंदिर के बाहर रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा कई राउंड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मंदिर के पुजारी ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर चौकी पुलिस को दी है। चौकी पुलिस तहरीर पर आधार पर फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहेडकी सैदाबाद में कन्हैया मंदिर है। बताया गया है कि मंगलवार की रात्रि कुछ लोग वहां पर खड़े होकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच पुजारी ने मामले की जानकारी इकबालपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर इकबालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। लेकिन इसी बीच देर रात्रि मंदिर के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग से मंदिर में रहने वाले पुजारी में दहशत फैल गई। आज मंदिर के पुजारी गणेश गिरी और कृष्णानंद ने इकबालपुर चौकी पहुंचे तथा अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई है। मंदिर के बाहर से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश करने में जुटी है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।