अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: कन्या भ्रूण हत्या को रोके:डॉ. प्रतिभा मधुकर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में PCP एनडीटी द्वारा प्रायोजित व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम लंढोरा नगर कस्बे क्षेत्र में धूम्रपान निषेध एवं कन्या भ्रूण हत्या पर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को धूम्रपान की रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देने के लिए था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित राजकीय चिकित्सालय लंढोरा से डॉ. प्रतिभा मधुकर ने छात्राओं को वर्तमान समय में जागरूक होने के लिए उचित निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का जिक्र करते हुए रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के लिए आवाहन किया। उन्होंने बताया कि समाज में दिन प्रतिदिन बालिकाओं का लिंगअनुपात घट रहा है यह अत्यंत चिंता का विषय है इसमें समान अनुपात बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। इसी क्रम में डॉ. अनामिका चौहान ने छात्राओं को कैरियर संबंधी विषयों से अवगत कराया साथ ही IQAC के सदस्य डॉ. नीतू गुप्ता, डॉ. ऋचा चौहान, डॉ. विधि त्यागी एवं डॉ. श्वेता ने छात्राओं को उनकी व्यक्तिगत समस्या से संबंधी सुझाव दिए तथा एक सुझाव पेटिका के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत समस्याएं शिक्षिकाओं से साझा कर सकती है, इसके लिए महाविद्यालय में सुझाव पेटीका की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपा अग्रवाल ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि बिना किसी हिचकीचाहत के वह अपनी समस्याएं सुझाव पेटिका के माध्यम से हम तक पहुंचा सकती हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय में छात्र-छात्रा को जागृत करने के लिए यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराने हेतु सिटी पेट्रोल इकाई के माध्यम से सब इंस्पेक्टर हरीश अधिकारी एवं मनोज शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को रेड लाइट, ग्रीन लाइट व अन्य यातायात संबंधी प्रतीक के बारे में अवगत कराया गया और सड़क पर वाहन चलाते समय सचेत रहने के लिए भी जागरूक किया। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता बताई और सभी को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की सलाह दी। मंच का संचालन डॉ. तरुण गुप्ता, गणित विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. हिमांशु, नवीन कुमार, डॉ. मोहम्मद इरफान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कार्यालय अधीक्षक दिनेश त्यागी एवं अन्य गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l