February 14, 2025

दुष्कर्म के ईनामी आरोपी को झबरेड़ा पुलिस ने इकबालपुर से दबोचा

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। दुष्कर्म के इनामी आरोपी को झबरेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। यह कार्यवाही एसएसपी के आदेश पर हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश थाना, कोतवाली जारी किये गये है। इन्हीं आदेशों के क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए दुष्कर्म के आरोपी अमित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम बैहडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा जिला हरिद्वार जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था को सोमवार को कुंजा रोड इकबालपुर से पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम ने उ०नि० नितिन बिष्ट, कांनि० देवेश, कांनि० रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *