9 वर्षीय बच्ची को बहला फुसला घर में बुलाकर बलात्कार, आरोपी फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। एक नाबालिग को पहले घर पर बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों द्वारा तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में एक नाबालिग को युवक ने दूध लाने के बहाने से पहले घर में बुलाया और फिर बाद में उसके साथ बलात्कार कर युवक उसे बदहवास हालत में छोड़ मौके से फरार हो गया। नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और जानकारी अपने परिजनों को दी। जानकारी लगने पर परिजनों के होश फाख्ता हो गए और वह तुरंत नाबालिग को लेकर मंगलौर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक को नामजद करते हुए तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करने में जुटी है लेकिन आरोपी युवक पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग पाया है। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।