शाबाश मंगलौर पुलिस: 24 घंटे के भीतर मोबाइल लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
*लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद*
रुड़की (देशराज पाल)। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की है। लोगों ने मंगलौर पुलिस को शाबाश मंगलौर पुलिस कहां है। उन्होंने कहा कि यदि मंगलौर पुलिस इसी सतर्कता से कार्य करें तो क्षेत्र में वारदात नहीं हो पाएंगी और वारदात करने वालों के अंदर भी पुलिस का भय होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर मे नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से 2 व्यक्ति द्वारा मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 134 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर नहर पटरी से 2 अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम अमन पुत्र अशोक निवासी ग्राम ठसका कोतवाली मंगलौर हाईस्कूल पास व दूसरे ने अपना नाम सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका कोतवाली मंगलौर आठवीं पास बताया है। पुलिस ने उनके पास से मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी का बरामद किया है। दोनों लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अंशुल अग्रवाल, कानि0 530 शहजाद, कानि0 540 मोहन पंवार, कानि0 312 विनोद, कानि0 96 विपिन सकलानी शामिल रहे।