February 8, 2025

चमनलाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा स्वयं सेवकों को my भारत पोर्टल पर रजिस्टर कराया गया।

एनएसएस स्थापना की ऐतिहासिक महत्व के संदर्भ में स्वयंसेवकों को अवगत कराया। 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की रूप रेखा त्यार की गई। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के माध्यम से सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा है पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। हम सभी को भारत सरकार द्वारा इस मुहिम में प्रतिभाग करना चाहिए। इसी क्रम में जल के बढ़ते प्रदूषण को भी रोकना अत्यंत आवश्यक है जल है तो कल है इसलिए जल संरक्षण मिशन को भी हमें बढ़ावा देना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद इरफान ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई तथा स्वच्छता संबंधी कुछ नियमों से भी अवगत कराया गया ताकि आगामी महीने में होने वाली डेंगू संबंधी बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सके। प्लास्टिक पॉलिथीन के कारण वर्तमान में पर्यावरण अत्यंत प्रदूषित हो रहा है। अतः इसके बचाव के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। आगामी दिनों में लंढोरा नगर के कस्बे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समय शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *