February 6, 2025

कुंभकरणी नींद सो रही सरकार को जागने के लिए ट्रस्ट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर चलाया अनोखा जागरूकता अभियान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। शहर की सड़कों में हो रहे गड्ढों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गड्ढों वाले स्थान पर स्लोगन व लाल झंडी लगाई। ताकि इन गधों की चपेट में आकर कोई जान नानी ना हो सके क्योंकि स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार कुंभकरणी नींद सोए हुए हैं।

बुधवार प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी के द्वारा जन जागरूक अभियान के तहत शहर की सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों पर स्लोगन लिखकर प्रदेश सरकार को जागने का अभियान चलाया। विकास त्यागी ने कहा कि लंबे समय से नेहरू नगर, गांधीनगर सिविल लाइन के चेंबर बैठे हुए हैं जिनके कारण आए दिन बड़े हादसे घटित हो रहे हैं। डीएवी इंटर कॉलेज के सामने की रोड बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। इस रोड पर डीएवी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता है। इसके साथ ही चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड चाव मंडी आदि बड़े हादसों को न्योता दे रही है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन पहले खानापूर्ति करते हुए विभाग ने सड़कों में मलवा भरा है लेकिन इन सड़कों पर अंधेरा होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख बंद करके बैठे हुए हैं। विकास त्यागी ने कहा आज इस जन जागरूक अभियान के तहत हम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सचेत करने का कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद यदि इन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं नगर निगम के एसडीओ प्रेम प्रकाश शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सौरभ त्यागी, हार्दिक, सुरेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *