सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 मकान मालिको से वसूला 10-10 हजार का जुर्माना

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। एसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के दिशा निर्देशन में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में सत्यापन अभियान को तेज गति देते एक दर्जन से ज्यादा सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है। पुलिस किसी कार्रवाई से मकान मालिकों में हड़कंप सा मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में नितिन विष्ट चौकी प्रभारी सोत बी, सोत बी क्षेत्र मे, अपर उप निरीक्षक अषाढ सिह पंवार के नेतृत्व में आदर्श नगर/सोनालीपुरम क्षेत्र व उपनिरीक्षक सूरत शर्मा के नेतृत्व मे मोहनपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत टीम बनाकर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघंन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 70 किरायेदारों का सत्यापन किया गया जिसमे सत्यापन न कराने पर 13 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 13 मकान मालिकों किरायदारो का सत्यापन न करने के संबंध में 10-10 हजार रूपये के चालान कर चलानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है।