अवैध खनन के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनन में वाहन सीज

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा
बन्दा नंबर-3 सुमनगर से एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका UK 17 J 9625 चालक विजय पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन ले जाते हुये पकडा है। पकड़े गए वाहन में अवैध रेत भरी हुयी थी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा टैक्ट्रर ट्राली को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम में सीज कर अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जा गयी है। सीज वाहन में एक ट्रेक्टर ट्रॉली UK 17 J 9625 सोनालिका। पकड़ने वाली पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर, का0 852 दीपक रावत, कोतवाली रानीपुर, का0 256 सुमन डोभाल, कोतवाली रानीपुर आदि शामिल रहे।