मंत्री रेखा आर्य बोली उत्तराखंड को शीघ्र मिलेगा युवा आयोग, युवा नीति भी बनेगी।

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। युवा युवाओं के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही युवा आयोग और युवा नीति लाने वाली है जोकि युवाओं के लिए एक शानदार अवसर होगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए युवा आयोग और नीति बनाने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही साथ पीआरडी जवानों के लिए पोर्टल पंजीकरण की तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में पीआरडी जवानों के रजिस्ट्रेशन प्रोत्साहन राशि, युवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की गई। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों के लिए जो घोषणाएं की थी उनमें से अधिकांश का शासनादेश सितंबर माह में निकाला है जिसमें चार धाम यात्रा के दौरान ₹50 प्रोत्साहन राशि का शासनादेश भी हुआ है। पोर्टल में पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया भी चल रही है। 20 अगस्त तक पोर्टल में पंजीकृत कर दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल करने के आखिरी समय दिया गया था। अब तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अमित सिन्हा, जितेंद्र कुमार सोनकर, अजय कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।