June 18, 2025

राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने की रुड़की में सिंचाई समस्याओं पर बैठक

0
IMG_20250531_154256
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल आज रुड़की पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय सिंचाई समस्याओं को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों तथा भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, चतरसेन, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुशील रावत, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, विवेक कंबोज,पार्षद आकाश जैन, विकास वर्मा,अगम, अपर अभियंता मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने रुड़की क्षेत्र के किसानों को सिंचाई से संबंधित हो रही समस्याओं, विशेषकर नहरों की नियमित सफाई, जल वितरण की अनियमितता, पुरानी और क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत एवं जल प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों की शीघ्र समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि किसान समय पर सिंचाई जल प्राप्त कर सकें।राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने यह भी कहा कि सिंचाई प्रणाली को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए आगामी दिनों में एक व्यापक विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी रूपरेखा जल्द तैयार की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय और निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उपस्थित जनों को उनके महान कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अहिल्याबाई होलकर ने धर्म, समाज एवं जनसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया और भारतीय इतिहास में एक आदर्श शासक के रूप में अपनी अमिट छवि बनाई। कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल ने कहा कि सिंचाई व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ समाज को अपने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना भी आवश्यक है। प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page