June 18, 2025

सम्मोहित कर गहने ठग गिरोह एक सदस्य हरियाणा से गिरफ्तार

0
IMG_20250512_140534
Getting your Trinity Audio player ready...

हरिद्वार (देशराज पाल)। सम्मोहित कर सोने चांदी के आभूषण ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए गिरोह के सदस्य से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश नगर ज्वालापुर निवासी महिला ने कोतवाली ज्वालापुर पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 3 मई को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे सम्मोहित कर 04 सोने के कंगन उतरवा लिए और मौके से भाग गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रकरण का तत्काल अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु ज्वालापुर कोतवाल को आवश्यक निर्देश दिए। प्रकरण में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किए गए। गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर आसपास क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की लगातार चैकिंग पूछताछ की गई। लगातार प्रयास के क्रम में पुलिस टीम ने एक आरोपी को हरियाणा से दबोचने में कामयाबी हासिल कर उसके कब्जे से 9500 नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए ठग गिरोह के सदस्य का नाम
कुलदीप पुत्र सोनी उर्फ बजीरा निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना सिटी रोहतक हरियाणा उम्र 20 वर्ष बताया है। ठग को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल नवीन छेत्री, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page