भीमराव अम्बेडकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा:राजेंद्र चौधरी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर अमित शाह मुरादाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
शुक्रवार दोपहर के समय नगर निगम स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में ओर पूर्व सांसद हरिद्वार राजेन्द्र कुमार बाडी की अध्यक्षता में अमित शाह का पुतला दहन एवं राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अमित शाह पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग भी की। कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे इस्तीफा देने के साथ माफी मांगने की मांग की। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को न्याय और अधिकार दिलाए हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का संविधान उसकी आत्मा होती है और बाबा भीम राव आंबेडकर संवेदना निर्माता है गृह मंत्री ने देश की आत्मा का अपमान किया है। प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा गृहमंत्री अमित शाह ने केवल बाबा साहेब का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान किया है नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व सांसद हरिद्वार राजेन्द्र कुमार बाडी ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि सभी मुकदमे निरस्त किए जाएं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय गुड्डू पूर्व पार्षद, मोहसिन अल्वी पूर्व पार्षद, फजलुर रहमान उर्फ छोटे, पूर्व पार्षद शालिम गौड़, अरविंद राजपूत, भूषण त्यागी, योगेश धीमान, सुशील कश्यप, अजय चौधरी, सुधीर शांडिल्य, मुस्तकीम अहमद, आशीष चौधरी, नीरज अग्रवाल, अजय राठौर, राजा चौधरी, सुभाष चौधरी, डॉक्टर परवेज आलम, मीर हसन ठेकेदार, साहिल सलमानी, लक्ष्मी चंद, सौरभ सैनी, चौधरी सतबीर सिंह, रईस अहमद, रोहित डबराल, मयंक राणा, नीरज सैनी, राजू पूर्व सभासद, राशिद कुरैशी, नदीम अहमद, शारिक, आशीष रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।