22 को बालाजी सेवा समिति करवाएगी 52 कन्याओं का विवाह

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। बालाजी सेवा समिति की ओर से इस बार 52 कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। विवाह के उपलक्ष में मंगलवार को हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति पिछले 14 सालों से जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवा रही है, इस बार विवाह कार्यक्रम का आयोजन 22 दिसंबर को हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक में होगा। बताया कि विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता, सचिव मनोज खंडेलवाल, श्रवण वर्मा, दीपक सिंघल, कविता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।