कांग्रेस में दो दिन के भीतर 52 पार्षद प्रत्याशियों ने किया आवेदन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। नगर निगम चुनाव की मेयर सीट और वार्ड आरक्षण सूची जारी होने के बाद कांग्रेस के मायापुर के यूनियन भवन में चहल-पहल देखने को मिलने लगी है। कांग्रेस से पार्षद पद के दावेदार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष को अपना आवेदन पत्र सौंप रहे हैं। कुछ दावेदार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दो दिन में पार्षदों के पद के लिए 52 दावेदारों ने आवेदन पत्र सौंपे हैं। नगर निगम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन ने तो अपनी तैयारी में तेजी पकड़ ही ली है। राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनाव को लेकर अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।