June 19, 2025

झबरेडा: सीबीसीआईडी ने किया 36 करोड़ 50 लाख क्रोप लोन का पर्दाफाश

0
IMG_20241103_144204
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/झबरेडा (देशराज पाल)। सीबीसीआईडी और थाना झबरेड़ा पुलिस ने मिलकर एक बहुत बड़े धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में इकबालपुर शुगर मिल के तत्तकालीन केन मैनेजर और तत्कालीन अकाउंट मैनेजर इकबालपुर शुगर मिल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि षड्यंत्र में शामिल तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी. इकबालपुर सहित तीन अभी फरार है। मामले में पुलिस फरार की गिरफ्तारियों के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों जिन्हे किसान दर्शाकर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर और कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक कोप लोन लिये गए जिसकी संबंधित किसान एवं मजदूर को भनक भी नही थी। मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब उन्हें बैंक द्वारा नोटिस मिले। इतने मोटे लोन के नोटिस मिलने पर उनके होश उड़ गए। लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला। उनके लिए ये किसी सदमें से कम न था। संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उ०नि० मोहन कठैत द्वारा शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी. इकबालपुर के विरुद्ध 19.04.2021 को थाना झबरेडा में  मु.अ.सं. -144/2021 धारा- 420, 120B IPC में कायम किया गया था तथा विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471ipc की बढोत्तरी की गई थी।
*C.B.C.I.D. को मिली विवेचना की जिम्मेदारी-*
उक्त मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ई०ओ०डब्लू) सी०बी०सी०आई०डी०  देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55 C.R.P.C. के तहत नोटिस जारी किए गये थे।
*झबरेड़ा पुलिस ने 02 आरोपी दबोचे-*
विधिक कार्यवाही के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने दिनांक 02.11.2024  को आरोपी उमेश शर्मा व पवन ढींगरा को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विवेचक द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर स्थानीय क्षेत्रवासियों, विशेष कर किसानों में, खुशी है।
*पकड़े गए आरोपितों में-*
पवन ढींगरा पुत्र बलदेव राज ढीगरा (तत्कालीन केन मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) पवन ढींगरा वर्तमान में केन मैनेजर लक्सर शुगर मिल में तैनात है/था।
उमेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (तत्कालीन एकाउंट मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) उमेश शर्मा वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल, बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर है/था।
*पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में –*
निरीक्षक वी.पी. थपलियाल (C.B.C.I.D. देहरादून), थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा, उ०नि० नितिन बिष्ट (चौकी प्रभारी इकबालपुर), हे०का० रामवीर सिंह, रिक्रूट आरक्षी मनीष आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page