November 13, 2025

उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ भाकियू तोमर गुट करेगा आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन और हाईवे जाम

0
IMG_20241018_110559
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। एक होटल में भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 22 अक्टूबर को आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसान हाईवे को जाम करेंगे कर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि गत 6 अगस्त को संगठन के द्वारा आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में धरना दिया गया था जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन इसी बीच एक अधिकारी द्वारा संगठन से जुड़ी महिलाओं के साथ अभद्रता की गई जिसके बाद उसके साथ किसानों ने धक्का मुक्की कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर थे और उनकी मौजूदगी में किसानों और आरटीओ विभाग के अधिकारियों के बीच शांतिपूर्ण वार्ता हुई लेकिन वार्ता होने के बाद अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों पर लूट, डकैती आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। किसानों को जेल भी भेजा गया था जोकि हालांकि किसानों के खिलाफ यह बड़ा षड्यंत्र रचा गया था। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में 22 अक्टूबर को आरटीओ कार्यालय के बाहर किसान हाईवे जाम करेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर आदि जिलों के किसान भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग है कि फर्जी मुकदमे लिखवाने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाए और उनकी संपत्ति की जांच हो। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन, प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुज्जर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी, गढ़वाल मंडल प्रभारी विकास वालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page