भगवानपुर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक ने मूंद रखी आंख

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। भगवानपुर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। इन कूड़े के ढेरों से आम जनता ही नहीं बाजार में आने वाला आमजन भी परेशान है। इसको लेकर क्षेत्र के व्यापारियों ने तक मामले की शिकायत कर रखी है लेकिन इसके बावजूद भी इस और ना तो जन प्रतिनिधि ही ध्यान दे रहे हैं और ना ही विभागीय अधिकारी। मामले में लगता है कि जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों ने इस ओर से अपनी आंखें ही मूंद रखी है।
भगवानपुर क वार्ड नंबर 9 और प्रधान वाली गली में लगभग एक सप्ताह से कूड़ा नहीं उठ रहा है। कूड़ा ना उठने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गये हैं। इन कूडो के ढेरों से उठने वाली गंदगी से आमजन को रोजाना दो चार होना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारियों तक ही नहीं बल्कि नगर पंचायत के सुपरवाइजर को ही इसकी जानकारी दी है लेकिन इसके बावजूद भी कूड़े के ढेर नहीं हटाए गए। इतना ही नगर में खाली पड़े प्लाट में भी गंदगी अटी पड़ी है। रोजाना सफाई ना होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो नगर पंचायत में भारी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अधिकारियों की होगी।भगवानपुर एसडीएम एवं प्रशासक नगर पंचायत जितेंद्र कुमार से मामले को लेकर बात की गई जिस पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं। वही दूसरी ओर नगर पंचायत भगवानपुर के ईओ सुरेंद्र कुमार से भी संपर्क कर कूड़े को लेकर बात की गई जिस पर उन्होंने बताया कि वह 2 दिन पहले ही नगर पंचायत में आए हैं और यदि क्षेत्र में कूड़े के ढेर पड़े है तो वह शीघ्र ही उन्हें हटवाने का काम करेंगे।