गौवंश स्क्वाड टीम और कलियर पुलिस ने ढाई कुंतल मांस के साथ 3 दबोचे

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। टीम गौवंश स्क्वाड और पिरान कलियर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मां के साथ तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा गौकशी व पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के दिए गए है आदेश के अनुपालन में टीम गौवंश स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र ने ने स्थानीय पिरान कलियर थाना पुलिस को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी वाजिद के घर पर से प्रभावी चैकिंग के दौरान 3 आरोपी को 250 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस व अवशेष व उपकरण कुल्हाडी आदि के साथ पकड़ा गया। उक्त सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाने में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए तीनों ने अपना नाम वाजिद पुत्र रशीद, सुहेल पुत्र समीम, आफताब पुत्र अनीश
निवासीगण वार्ड नंबर 1 कस्बा व थाना पिरान कलियर बताया है। चेकिंग अभियान में उ0नि0 नीरज कुमार उत्तराखंड गोवंश स्क्वाड टीम, हे0कां0 सुंनिल कुमार, कां0 पूर्ण सिंह, कां0 दीवान सिंह, कां 0प्रवीण सैनी, कां0 277 बृजकिशोर, म0कां0 लखमीर, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान थाना पिरान कलियर, कां0 रिपेन्द्र, कां0 विजयपाल शामिल रहे।