February 6, 2025

रामलीला पंडाल के बाहर विवाद, दर्शकों में मची अफरा तफरी, कई घायल

0
Getting your Trinity Audio player ready...

4 आरोपी दबोचे, 7 नाबालिकों को लिया संरक्षण मे अन्य की तलाश जारी

हरिद्वार (देशराज पाल)। रामलीला मंचन के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला शांत कराया और आरोपियों के जांच पड़ताल कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने झगड़ा कर रहे अन्य फरार की भी तलाश करने में जुटी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि रामलीला मंचन के दौरान मारपीट में कई लोग घायल भी हुए।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में खडखडी में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के दौरान बाहर सडक पर अनावश्यक रूप से आपस में गाली-गलौच एवं लडाई झगडाकर रहे थे जिस कारण रामलीला देख रहे लोगों में इनके झगडे के कारणं अफरा तफरी मच गयी। इस बीच रामलीला देख रहे कुछ लोगों को भगदड़ के दौराने चोटे भी आ गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित आकाश केसरी निवासी पुरोहित गली खड़खड़ी की तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 4 व्यस्क सहित कुल 11 युवकों को दबोचकर इनकेे विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है l पूछताछ में झगड़ा करने वालों ने अपना नाम अजय कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी कुंजगली खडखडी हरिद्वार, सुधाशु पुनेठा पुत्र हीरा बल्लभ पुनेठा निवासी मुखियागली निकट हनुमान मंदिर खडखडी हरिद्वार, अमन धस्मान पुत्र शशि प्रकाश निवासी उपरोक्त, आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल क्षेत्री निवासी गुसाई गली निकट होली चौक खडखडी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *